Delhi Water Crisis: Due to conspiracy of Haryana government, when water will not come in Yamna, Delhi Water Crisis: हरियाणा सरकार की साजिश की वजह से जब युमना में पानी ही नहीं आएगा, आतिशी #aatishi #delhiwatercrisis #haryanacm #sbharat #sakriyabharat Atishi reaction On Water Crisis: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सात जून को शुक्रवार को कहा कि शहर का जल संकट तब भी हल नहीं होगा, जब हिमाचल प्रदेश भी राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी छोड़ दे. ऐसा इसलिए कि हरियाणा ने दिल्ली के कोटे का पानी छोड़ने का काम कम कर दिया है. अब इस मसले पर सोमवार को सुनवाई होगी.
दिल्ली में पेयजल संकट को लेकर पिछले पांच दिनों से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, लेनिक इसका समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है.
'पानी को लेकर न हो राजनीति'
शुक्रवार को जल मंत्री आतिशी ने आने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार पीठ पीछे साजिश कर रही है. आतिशी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली के लिए 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश देने और हरियाणा से इसका प्रवाह सुगम बनाने को कहने के एक दिन बाद आई है. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इस पर मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली अपनी पूरी जलापूर्ति के लिए यमुना पर निर्भर है. नदी में जो पानी आता है. वहीं, हरियाणा से छोड़ा जाता है. यमुना में आने वाला पानी वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों को दिया जाता है. अगर पानी की आपूर्ति कम हो जाती है और परिणामस्वरूप इन संयंत्रों में पानी कम हो जाता है, जब हरियाणा से यमुना में कम पानी आता है.
उन्होंने कहा कि जब पानी ही नहीं आएगा तो ये संयंत्र पानी कहां से बनाएंगे? इससे आपूर्ति प्रभावित होगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
दिल्ली में पेयजल संकट को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अदालत को कहा जा रहा है कि वह मदद करने के लिए तैयार है, लेकिन जल मंत्री का कहना है कि हरियाणा सरकार अब साजिश कर रही है कि अगर हिमाचल प्रदेश पानी दे भी देता है तो दिल्लीवासियों की समस्या हल नहीं होगी. हरियाणा लगातार वजीराबाद को भेजा जाने वाला पानी रोक रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को शीर्ष अदालत के समक्ष लाया जाएगा और उम्मीद है कि राजधानी को अपने हिस्से का पानी और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी बिना किसी बाधा के मिलेगा. S. BHARAT एक YouTube News Channel है। जो भारत वर्ष के सभी राज्यों में निष्पक्ष रुप से खबरों का प्रसारण दिखाता है। यह चैनल निरंतर जनता सरकार एवं प्रशासन के मध्य एक बेहतर सरोकार स्थापित करने में एक संघर्षरत है S. BHARAT के सभी दर्शकों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का ह्दय से आभार एवं अभिनंदन। धन्यवाद 🙏