CM केजरीवाल और मंत्री आतिशी के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, मुंह पर पोती कालिख sbharat #kalkajividhansadha #arvindkejriwal #kejriwal #shrinivaspuri #aatishi #atishimarlena #sbharat #hindinews #latestnews #pmmodi राजधानी दिल्ली को लंदन- पेरिस बनाने का दावा करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल के दावो की पोल खुल चुकी है। दरअसल दिल्ली के कालकाजी इलाके में महिलाओं का गुस्सा सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी के खिलाफ कुछ इस कदर फूट पड़ा कि गुस्साई महिलाओं ने केजरीवाल और आतिशी के मुंह पर कालिख पोत दी। मामला दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर प्रियंका कैंप/प्रिया कैंप में गंदे पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाओं ने बुकैंप में लगे सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी के साइन बोर्ड पर कालिख पोती और ना सिर्फ कालिख पोती बल्कि चप्पल- डंडे से पिटाई भी कर दी। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उनकी कालोनी में बीते 10 से 15 दिनों से गंदा पानी भरा है, लेकिन उसकी निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं