Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने ना सिर्फ कैमरा और प्रोसेसर को अपग्रेड किया, बल्कि iPhone 15 Pro और 15 Pro Maxकी तुलना में बड़ा डिस्प्ले भी दिया है. कंपनी ने Camera Control button दिया है, जिससे यूजर्स को फोटोग्राफी का नया एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में… में डिटेल्स में जानते हैं.Apple ने सोमवार रात को iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. इन हैं इन हैंडसेट में Apple Intelligence को दिया है. कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है.
Transcript
Nice post. I learn something tougher on different blogs everyday. It’s going to always be stimulating to read content from other writers and observe just a little something from their store. I’d want to make use of some with the content material on my weblog whether or not you don’t mind. Natually I’ll give you a hyperlink on your net blog. Thanks for sharing.