No views Apr 19, 2024 #sbharat#pmmodi#hindinews29 नक्सली ढेर, 25 लाख के इनामी कमांडर का भी खात्मा… छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर को ऐसे दिया अंजाम #sbharat#pmmodi#hindinews#bjp # #chhattisgarhnaxalencounter#kanker#dahaad#supriyashrinate#naxal 3#congress#livenewshindi sbharat News portal: https://sakriyabharat.cok बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) सुंदरराज पी ने कहा कि मुठभेड़ मगलवार दोपहर करीब 2 बजे छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में हुई, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम एक अभियान पर निकली थी. बस्तर रीजन के कांकेर में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले, सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें हैं. इस साल अब तक माओवादियों के गढ़ बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं.S.BHARAT
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?