Clash over water shortage in Delhi, truth about Munak Canal, 'By stopping water from Hindu dominated areas.. SBharat
Delhi Water Crisis Today: दिल्ली में इन दिनों पानी की किल्लत लोगों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है. दूसरी तरफ यही पानी सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारों की वजह भी है. सभी सियासी दलों के नेता दिल्लीवासियों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें दिल्ली में चल रहे जल संकट की काफी चिंता है. वे इसे दूर करने का भरसक प्रयास अपनी तरफ से कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के नव-निर्वाचित संसद योगेंद्र चंदौलिया और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मुनक नहर पहुंचे और वहां जाकर जल-प्रवाह का मुआयना किया. मुनक नहर में पानी के प्रवाह का वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली को पर्याप्त पानी मिल रहा है. इसका सबूत मुनक नहर में तेजी से बहता पानी है.