दिल्ली NCR में प्रदूषण से हालत खराब, दिल्ली की सांसों पर लगा लॉकडाउन @Sakriya.Bharat #delhipollution #delhipollutionnews #cmaatishi #gopalrai #sbharat #hindinews #sakriyabharat #ajayrajput #latestnews #arvindkejriwal #pmmodi #delhiAQI राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की आब-ओ-हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब कुछ सुधार होने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली में बुधवार की सुबह AQI 500 से नीचे हो गया है. ऐसे में दिल्ली का एयर क्वालिटी “गंभीर प्लस” श्रेणी में रहने के बाद फिर से “गंभीर” श्रेणी में आ गई है.