नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जमीन पर उतरकर दिल्ली सरकार और अपनी ही पार्टी के विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. वह किराड़ी के शीशमहल इलाके में पहुंचीं और वहां की दुर्दशा देखकर बिफर पड़ीं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा. उन्होंने CM आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेकने की चेतावनी भी दी है.दरअसल, सांसद स्वाति मालीवाल ने किराड़ी विधानसभा का अचानक निरीक्षण किया. जहां जनता ने उन्हें टूटी सड़कें, कूड़ा-गंदगी और ओवरफ्लो होते सीवर की बदहाली दिखाई. इसके बाद स्वाति का गुस्सा फूट गया. उन्होंने विधायक ऋतुराज को फोन करके फटकार लगाई. स्वाति मालीवाल द्वारा साझा वीडियो में दिख रहा है कि वह फ़ोन पर विधायक ऋतुराज को फटकार लगते हुए बोल रही है, ‘तुमने आज तक सड़कें ठीक नहीं करवाई है, कहां हो तुम, तुरंत आओ’. किराड़ी के शीशमहल पहुंची स्वाति मालीवाल, खराब हालात देख कर विधायक पर गरमाईं (ETV Bharat)उन्होंने आगे चेतवानी देते हुए कहा, ‘अगर जल्द से जल्द सड़कें ठीक नहीं हुईं, तो मैं यहां के लोगों के साथ आपके घर के बाहर आ जाऊंगी. इतना ही नहीं इस बाबत उन्होंने आतिशी को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यहां के हालात नहीं सुधारे तो वह CM आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेंकेंगी.