झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई. अस्पताल के शिशु वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. एनआईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं 10 बच्चों की मौत हो गई. आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद रहे.