जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…’ मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी ने नया नारा@sakria.Bharat

S.BHARAT1.53K subscribersAnalytic

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए NDA को चुनने जा रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई… वहां बिटिया घबराई. सपा पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था. वो कह रहा था कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई… और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने देखा होगा उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.’

Transcript

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *